हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गुरुआ थाने की पुलिस ने गुरुआ के गुड़रु गांव के नन्हकू यादव की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.

By KANCHAN KR SINHA | May 11, 2025 7:02 PM

गुरुआ. गुरुआ थाने की पुलिस ने गुरुआ के गुड़रु गांव के नन्हकू यादव की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. गुड़रु गांव में नन्हकू यादव की हत्या व गांव का माहौल बिगाड़ने के मामले में अब तक गुरुआ पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 15 लोगों को जेल भेजा है. ज्ञात हो कि गत दिन गुड़रु गांव में वर निकासी के क्रम में डीजे बजाने पर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी थी. मारपीट की इस घटना में 10 लोग घायल हो गये थे. घायलों में नन्हकू यादव की मौत उपचार के क्रम में पटना में हो गयी थी. शव के गांव में आने के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि नन्हकू यादव हत्या कांड में गुड़रु गांव के सोनू उर्फ अहमद, चांद मियां एवं तुषार मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है