शराब के मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैजूधाम मोड़ के समीप छापेमारी कर शराब के नशे में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 10, 2025 5:13 PM

गुरुआ. गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैजूधाम मोड़ के समीप छापेमारी कर शराब के नशे में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कोलौना गांव के रहनेवाले वीरेंद्र कुमार, गुनेरी गांव के प्रेम कुमार पासवान व वततपुर गांव का रहने वाला गुड्डू कुमार शामिल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपितों को जांच-पड़ताल के बाद रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है