आंगनबाड़ी केंद्र से अज्ञात चोरों ने हजारों के सामान उड़ाये
सेविका ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
सेविका ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, गोह. हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव के वार्ड तीन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र (कोड संख्या 70) में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोर केंद्र की छोटी किल्ली को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये और एक क्विंटल चावल, एक गैस सिलेंडर, खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला तेल, मसाला, सब्जी, चूल्हा और कुछ बर्तन समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में केंद्र की सेविका पुष्पावती कुमारी ने बताया कि चोरी की जानकारी उन्हें सुबह ग्रामीणों से मिली. उन्होंने बताया कि कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का ताला टूटा और दरवाजा खुला देखा. इसकी सूचना सेविका को दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही सेविका ने हसपुरा थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है. सूचना पर हसपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस अब आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश में जुटी है. चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
