मगध क्षेत्र से हजारों लोग पहुंचे दांगी महासम्मेलन में

ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ, बिहार द्वारा आयोजित भव्य दांगी महासम्मेलन में भाग लेने के लिए गया जिला सहित पूरे मगध क्षेत्र से हजारों लोग शनिवार को पटना रवाना हुए.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 6, 2025 8:39 PM

गुरुआ. ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ, बिहार द्वारा आयोजित भव्य दांगी महासम्मेलन में भाग लेने के लिए गया जिला सहित पूरे मगध क्षेत्र से हजारों लोग शनिवार को पटना रवाना हुए. यह महासम्मेलन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया. लोगों ने कहा कि यह सम्मेलन समाज की एकता, शिक्षा, रोजगार और संगठन की मजबूती के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. वाहन जुलूस के रूप में लोग रवाना हुए और जय दांगी के नारों से माहौल गूंज उठा. आयोजन में अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी, प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद दांगी, संघ के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, डॉ. कपिलदेव सिंह, मगध पतंजलि के संचालक राजीव कुमार, किसानश्री धनंजय कुमार, इंजीनियर पवन कुमार, चितरंजन कुमार चीतु समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है