इस बार सरयू तालाब में अर्घ देने की होगी व्यवस्था : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने छठ घाटों की तैयारी को लेकर किया निरीक्षण
नगर आयुक्त ने छठ घाटों की तैयारी को लेकर किया निरीक्षणफोटो- गया- 03- निरीक्षण के दौरान घाट पर मौजूद नगर आयुक्त व अन्यवरीय संवाददाता, गया जी
स्थानीय पार्षद व लोगों से पता चला कि इस बार सरयू तालाब में भी छठ मनाया जायेगा. इसलिए पूर्ण रूप से सरयू तालाब की साफ सफाई करायी गयी है. बैरिकेडिंग का भी काम कराया गया है. साथ ही, अतिरिक्त लाइट की भी व्यवस्था की गयी है. उक्त बातें घाटों का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कही. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 28 स्थित कटारी तालाब निगम क्षेत्र में सबसे अंतिम छोर पर है. यहां पर पर कल सुबह तक लाइटिंग व चेंजिंग रूम बनाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. रुक्मिणी तालाब, सूर्य पोखर मानपुर व राम कुंड में मूर्ति विसर्जन हाल में किया गया है. इसके बाद भी तालाब की सफाई के साथ लाइटिंग, बैरिकेडिंग के साथ कंट्रोल रूम व चेंजिंग रूम बनाया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम अंतर्गत घाटों को जोन में बांटा गया है. सभी, जोन में वरीय पदाधिकारियों को नोडल के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं सहायक अभियंताओं को घाटों के सभी व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी नोडल के साथ, कनीय अभियंता एवं सफाई जोनल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निगम की पूरी टीम मेहनत कर रही है जिस से की छठ जैसा महापर्व स्वच्छ वातावरण एवं शांति पूर्ण सौहार्द में मनाया जा सके. साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए जोन एवं सेक्टर में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.अतिरिक्त जेसीबी लगाकर समतल करें घाट
मानपुर के वार्ड 52 में मल्लाह टोली घाट पर स्थानीय लोगों व समिति के सदस्यों ने बताया कि समतलीकरण के कार्य की अतिरिक्त आवश्यकता है जिस कारण से और सफाई कर्मी एवं जेसीबी की आवश्यकता पड़ेगी. वहां, उपस्थित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अविलंब घाट की समतलीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए निगम से अतिरिक्त दो जेसीबी कर्मी के साथ लगाने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि 30 मुख्य घाट व कई छोटे घाट में छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई व तैयारी की गयी है. 27 व 28 तारीख को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का काम चिह्नित घाटों पर पूर्ण किया गया है.नियंत्रण कक्ष बनकर हुआ तैयार
केंदुई घाट, पिता महेश्वर, सूर्यपोखरा, सिंगरा स्थान व रुक्मिणी तालाब में नियंत्रण कक्ष की तैयारी की गयी है. यहां पर निगरानी के लिए दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. सभी घाटों के अतिरिक्त देवघाट, सूर्यकुंड, कटारी हिल तालाब में भीड़ नियंत्रण के लिए साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गयी है. मुख्य घाटों एवं स्थानों पर आवश्यकता अनुसार पेयजल के लिए अतिरिक्त वाटर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
