Gaya News : कटरी गांव में बंद घर का ताला तोड़ कर गहने व बर्तन ले गये चोर

Gaya News : सरबहदा थाना अंतर्गत खुखड़ी पंचायत के कटारी गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक घर में ताला तोड़कर चोरी कर ली.

By PRANJAL PANDEY | June 7, 2025 10:53 PM

नीमचक बथानी. सरबहदा थाना अंतर्गत खुखड़ी पंचायत के कटारी गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक घर में ताला तोड़कर चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, कटारी गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद के घर में चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे गहने व बर्तन की चोरी कर ली. चोरों ने आसपास के घरों में बाहर से कुंडी बंद कर दी थी. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लोगों ने देखा कि वीरेंद्र प्रसाद के घर का ताला टूटा है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. इसके बाद आसपास के घरों के लोगों ने उन्हें फोन पर सूचना दी. पीड़ित परिवार के सभी सदस्य धनबाद रहते हैं और गांव के उनके घर में ताला बंद था. जानकारी मिलने पर आनन-फानन में सब लोग घर पहुंचे. ग्रामीणों ने सरवहदा थाने को भी सूचना दी. थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच करायी है. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिला है. आगे का अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है