पुलिस बल पर हमला कर छुड़ा ले भागे बालू लदे ट्रैक्टर
सरकारी राइफल छीनने का प्रयास, होमगार्ड जवान जख्मी
सरकारी राइफल छीनने का प्रयास, होमगार्ड जवान जख्मी
प्रतिनिधि, मानपुर.
बालू और दारू माफियाओं का हौसला बुलंद है. बालू माफिया पुलिस पर हमेशा भारी पड़ रहा है. ताजा मामला मानपुर राजगीर मुख्य मार्ग स्थित बारा बरेव गांव के बीच टाल से जड़ा है. यहा से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना ला रही थी. इसी दौरान बाइक सवार 10 से 12 बालू माफिया जब्त ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाकर ले भागे. इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठे दो होमगार्ड जवान एवं ट्रैक्टर चालक पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें राइफल भी छीनने का प्रयास किया. लेकिन, होमगार्ड जवान ने सरकारी हथियार को बचा लिया. जख्मी होमगार्ड जवान 55 वर्षीय रामबली प्रसाद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उच्चार के बाद जय प्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया है. यह घटना रविवार की सुबह की बतायी जा रही है.क्या है पूरा मामला
गया-राहगीर मुख्य मार्ग स्थित भोरे मलसा गांव समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर से बाइक सवार युवक को धक्का लग गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक के साथ मिलकर ट्रैक्टर चालक को बंधक बना लिया और घटना की जानकारी स्थानीय मुफस्सिल थाने की पुलिस को दे दी. इधर, मामला सामने आने के कारण थाना अध्यक्ष ने गश्ती पर रहे अधिकारी को घटनास्थल पर भेज मामले को देखने का निर्देश दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हो-हल्ला के बीच से ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया और पुलिस वाहन पर बैठा लिया. इसके बाद ट्रैक्टर को दो होमगार्ड जवान को बिठाकर पुलिस थाना लाने लगी. ट्रैक्टर की रफ्तार कम रहने के कारण पुलिस वाहन आगे निकल गया और बाइक सवार दर्जनों लोगों ने ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाकर ले भागे. होमगार्ड जवान को गंभीर जख्मी भी कर दिया. इधर, पुलिस ने जानकारी दी है कि पुलिस अधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रैक्टर चालक अमित कुमार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. अमित कुमार ट्रैक्टर चालक था. वह मूल रूप से बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत के जंगलपुर महादलित टोले का रहने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
