आप जागरूक होंगे तभी समाज व राज्य का विकास होगा : विनय कुमार

Gaya News : दोपहर मानपुर प्रखंड के रामपुर में पूर्व आईपीएस सह तेलंगाना के पूर्व महानिदेशक कार्यशाला को किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 10:56 PM

मानपुर/खिजरसराय. समाज में आज भी शिक्षा का घोर अभाव है. राज्य के सभी राजनेता अपनी राजनीति स्वार्थ से जुड़े हैं. बिहार के अंदर रोजगार नहीं मिलने पर दूसरे जगहों पर जाकर मजदूरी करने को लोग विवश हैं. कुर्सी पर बैठे अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसका उदाहरण साफ है कि बिना रिश्वत के आपका कोई काम नहीं होने वाला है. आप भी इसके जिम्मेदार हैं. क्योंकि आप में एकता, जागरूकता नहीं है. उक्त बातें सोमवार की दोपहर मानपुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर गांव स्थित पंचायत के सरपंच डौली के आवास पर 1987 बैच के पूर्व आईपीएस सह तेलंगाना के पूर्व महानिदेशक विनय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ जागरूकता कार्यशाला को संबंधित करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से बिहार प्रदेश को गरीबी, भुखमरी के अलावा अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहा हूं. इस मौके पर शादीपुर के सरपंच डौली, उसरी पंचायत सरपंच ने अपनी कार्य अनुभव को साझा किया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह, पूर्व मुखिया पति अर्जुन यादव, रिटायर्ड अधिकारी सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद थे. उधर, खिजरसराय में महापरिनिर्वाण आंदोलन को लेकर पूर्व आइपीएस विनय कुमार सिंह ने सोमवार को खिजरसराय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक बेलदारी में जाकर लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार, आदर्श राज्य, अच्छी शिक्षा को लेकर लोगों से विचार लिया. इस दौरान अपनी विचारधारा भी लोगों के समक्ष रखी. इस मौके पर रोशन यादव, दिवाकर कुमार, लड्डू कुमार, विवेक कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है