मगध मेडिकल अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का अंबार

मगध मेडिकल अस्पताल में इन दोनों जगह-जगह गंदगी का अंबार है. नयी एजेंसी के सफाई की जिम्मेवारी संभालते ही शुरू से ही सफाई के मामले में शिकायत मिलती रही है.

By KANCHAN KR SINHA | May 13, 2025 6:35 PM

गया. मगध मेडिकल अस्पताल में इन दोनों जगह-जगह गंदगी का अंबार है. नयी एजेंसी के सफाई की जिम्मेवारी संभालते ही शुरू से ही सफाई के मामले में शिकायत मिलती रही है. मंगलवार को अस्पताल के विभिन्न जगहों पर गंदगी का अंबार दिखा. इमरजेंसी से लेकर वार्ड व खुला परिसर तक में गंदगी फैली हुई थी. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नयी एजेंसी की ओर से ढंग से साफ-सफाई नहीं की जा रही है. इसके चलते यह स्थिति आ गयी है. किसी तरह अस्पताल में झाड़ू लगा दिया जा रहा है. कचरे का उठाव भी नहीं किया जा रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि इस मामले में एजेंसी से बात की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है