मध्यप्रदेश के पिंडदानी के बैग की चोरी
बैग में 30 हजार नकदी, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात थे
बैग में 30 हजार नकदी, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात थे प्रतिनिधि, मानपुर. फल्गु नदी पूर्वी तट स्थित सीता कुंड पार्किंग स्थल में पार्क कार का मास्टर चाबी से गेट खोल पिंडदानियों का बैग चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पिंडदानी 60 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि वे मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं और अपने आठ परिवारों के साथ निजी कार से गया जी पिंडदान कर्मकांड करने आये थे. सीता कुंड मंदिर पर परिवार वालों के साथ पिंडदान कर्मकांड करने में जुटा था. कार का चालक कार की देखभाल कर रहा था. चालक ने बताया कि वह कुछ देर के लिए प्यास लगने पर पानी पीने के लिए निकला था कि उचक्कों ने मास्टर चाबी से गेट खोल कर बैग चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि उस बैग में 30 हजार नकदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड के अलावा कुछ अन्य कागजात थे. पीड़ित ने स्थानीय मुफस्सिल थाना पहुंचकर आवेदन दिया और पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इधर, पीड़ित परिवार की महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस बल मेला इलाके में सुरक्षा को लेकर तैनात जरूर है, लेकिन वह फोन पर व्यस्त दिखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
