भरौंधा हाइस्कूल में स्मार्ट क्लास से लाखों की चोरी

भरौंधा हाइस्कूल का दरवाजा तोड़कर शुक्रवार की रात चोरों ने स्मार्ट क्लास से 65 इंच का एलसीडी, बैट्री इन्वर्टर, प्रिंटर समेत लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 7:52 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के मंडा पंचायत के भरौंधा हाइस्कूल का दरवाजा तोड़कर शुक्रवार की रात चोरों ने स्मार्ट क्लास से 65 इंच का एलसीडी, बैट्री इन्वर्टर, प्रिंटर समेत लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गये. इससे इलाके में दहशत फैल गयी है. विद्यालय के रात्रि प्रहरी कृष्ण मुरारी यादव ने बताया कि नयी बिल्डिंग की दो मंजिला छत पर चढ़कर चोरों ने सीढ़ी पर लगे दरवाजे को तोड़कर स्मार्ट क्लास में घुसकर चोरी कर ली. सुबह होने पर ऊपर में जाकर देखा तो स्मार्ट क्लास का दरवाजा खुला हुआ था. इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है