ईंट-भट्ठा मालिक के घर में चोरी

15 लाख के गहने समेत 28 हजार रुपये उड़ाये

By ROHIT KUMAR SINGH | September 9, 2025 7:53 PM

15 लाख के गहने समेत 28 हजार रुपये उड़ाये प्रतिनिधि, मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरे गांव निवासी ईंट भट्ठा संचालक (मालिक) अजीत सिंह के घर में चोरी हो गयी है. घर के पिछले हिस्से से दरवाजे का ताला काट कर बक्से में रखे लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात (सोना चांदी) व नकदी 28 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार की देर रात की है. जानकारी के अनुसार, घटना ईंट मालिक के शहरी मकान जनकपुर के भद्रकाली कॉलोनी पर हुई है. इधर, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. मकान मालिक ने बताया कि पिछले आठ माह से मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. इस कारण कमरे को खाली कर उसके अंदर के सामन को निकाल कर पिछले हिस्से में रखा गया था. उसमें आभूषण का बक्सा भी था. मकान मालिक का संदेश है कि मकान में काम करने वाले मजदूर ही उनके घर से सामन चुराया है. हालांकि, लिखित तहरीर में अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. इधर, थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि चोरी की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर निरीक्षण को भेजा गया था. आवेदन क आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है