पांच हजार रुपये नकदी और 15 लाख के जेवरात की चोरी
गया न्यूज : महुआडीह में रिटायर्ड दारोगा के बंद घर को बनाया निशाना
गया न्यूज : महुआडीह में रिटायर्ड दारोगा के बंद घर को बनाया निशाना
चोरों ने ताला काट कर दिया वारदात को अंजामप्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र की नौरंगा पंचायत के जगदीशपुर महुआडीह मुहल्ले में रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने रिटायर्ड दारोगा श्यामसुंदर सिंह के बंद घर का ताला काट लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है. जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड दारोगा श्याम सुंदर सिंह मूल रूप से अतरी थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव का रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस सेवा समाप्ति के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआडीह मुहल्ले में जमीन खरीद कर 2015 में घर बनाया और परिवार के साथ रहने लगे. उन्होंने बताया कि गांव पर परिवार में शादी-विवाह का कार्यक्रम चल रहा था. परिवार के लोग घर बंद कर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गये थे. इधर, सोमवार की सुबह जब गांव से आये, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. कमरे में समान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि जांच में पांच हजार नकदी, कीमती कपड़े, सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के और चांदी के बर्तन समेत कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान भी चोर लेकर फरार हो चुके हैं. संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 15 लाख रुपये होगा. इधर, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है. अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि मकान मालिक श्याम सुंदर सिंह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.चोर को लगी गर्मी, तो चालू किया एसी
घर के मालिक श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि चोरों ने आराम से घर को खंगाला है. कमरे में अलमीरा व बक्सा को तोड़ कर समान को आराम से तलाशा है. जब गर्मी लगी, तो कमरे में लगे एसी को चालू किया. प्यास लगने पर फ्रिज से पानी के साथ कोकाकोला भी पीया है.असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा
उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनके घर के आसपास अआमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. चोर-उच्चके इकट्ठे होकर जुआ व ताश खेलते हैं और मादक पदार्थों का सेवन भी करते हैं. इसका विरोध भी किया था. लेकिन, स्थानीय होने के कारण हमलावर हो जाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
