Gaya News : सोशल मीडिया पर हथियार का फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

Gaya News : बेलागंज इलाके के डढ़वा पोखर गांव निवासी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी तस्वीर वायरल करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया.

By PRANJAL PANDEY | June 29, 2025 11:10 PM

गया जी. बेलागंज इलाके के डढ़वा पोखर गांव निवासी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी तस्वीर वायरल करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया. इस सिलसिले में बेलागंज थाना पुलिस ने युवक राहुल कुमार यादव को एक देसी कट्टा, एक थर्नट और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. रविवार को इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी (विधि-व्यवस्था) रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल फोटो सामने आने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गयी थी. जांच के दौरान राहुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जिसमें उसने कबूल किया कि लोगों में भय और अपना वर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से उसने हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाला था. पूछताछ में राहुल ने यह भी बताया कि वायरल फोटो में दिख रहे हथियार और कारतूस उसने अपने एक सहयोगी के घर में छिपा कर रखे हैं. उसकी निशानदेही पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो गोइठा के ढेर में प्लास्टिक की बोरी के भीतर से एक देसी कट्टा, एक थर्नट और दो कारतूस बरामद किये गये. पुलिस ने इस मामले में दारोगा के बयान पर बेलागंज थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है