आयी आंधी-पानी के दूसरे दिन मौसम रहा सामान्य, खिली धूप

पूर्वानुमान के मुताबिक तीन दिनों तक मौसम के खराब रहने की संभावना जतायी गयी थी, पर गुरुवार को दोपहर बाद आये तेज आंधी-पानी के बाद दूसरे ही दिन शुक्रवार को मौसम नॉर्मल हो गया.

By KANCHAN KR SINHA | April 11, 2025 9:35 PM

गया. पूर्वानुमान के मुताबिक तीन दिनों तक मौसम के खराब रहने की संभावना जतायी गयी थी, पर गुरुवार को दोपहर बाद आये तेज आंधी-पानी के बाद दूसरे ही दिन शुक्रवार को मौसम नॉर्मल हो गया. दिन में धूप खिलने के साथ फिर गर्मी महसूस की गयी जबकि गुरुवार को आंधी-पानी के बाद गुलाबी सर्दी के बीच लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी. आंधी-पानी से क्षेत्र में कई जगह बड़े नुकसान हुए. खपड़पोश, एस्बेस्टस व झोंपड़ियां उड़ गयीं, जिससे घर बेपर्दा हो गया. कई जगहों पर पेड़-पौधों की डालियों व टहनियों के टूट कर गिरने से न केवल रास्ता अवरूद्ध हुआ बल्कि बिजली के तार टूट कर गिर गये तो नुकसान हुआ. लेकिन, दूसरे ही दिन मौसम के नॉर्मल होने से सब कुछ ठीक तो हो गया पर उतार-चढ़ाव के इस मौसम से बीमारी की संभावना बढ़ गयी है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को आसमान में बदली छाने के साथ तेज हवा चलने के साथ बारिश की भी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है