अगलगी के बाद पीड़ित परिवार को मिली सहायता

रघुनाथखाप पंचायत के एरुर गांव में दो दिन पहले आग लग गयी थी. इस अगलगी की घटना में रंजीत चौधरी के घर में रखा समान जलकर राख हो गया था.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 24, 2025 6:40 PM

गुरुआ. रघुनाथखाप पंचायत के एरुर गांव में दो दिन पहले आग लग गयी थी. इस अगलगी की घटना में रंजीत चौधरी के घर में रखा समान जलकर राख हो गया था. रंजीत का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश था. इधर, आग लगने की खबर पाकर मंगलवार को अंचलाधिकारी मो अतहर जमील सरकारी तौर पर प्लास्टिक उपलब्ध कराकर पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाया. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी, दिलीप कुमार, पंकज कुमार समेत व अरविंद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है