कुलपति ने मेधावी को प्रदान की 25 हजार की प्रोत्साहन राशि

छात्र सनोज कुमार मांझी को उनके शैक्षणिक उत्साह और योग्यता के लिए कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | September 6, 2025 9:05 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र सनोज कुमार मांझी को उनके शैक्षणिक उत्साह और योग्यता के लिए कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह बिहार सरकार भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के विभागीय दौरे के अवसर पर बुधवार को आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सनोज कुमार मांझी ने मंत्री से नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित सटीक, तार्किक और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न किये उनके प्रश्नों की गहराई और प्रासंगिकता से प्रभावित होकर कुलपति ने उनकी शैक्षिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार राशि प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है