अपनी मांगों से लेकर यूनियन ने किया धरना-प्रदर्शन

गया रेलवे स्टेशन स्थित क्रू लॉबी के पास बुधवार को इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, गया शाखा ने धरना प्रदर्शन किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 6:10 PM

गया जी. गया रेलवे स्टेशन स्थित क्रू लॉबी के पास बुधवार को इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, गया शाखा ने धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व शाखा सचिव पन्ना लाल और सुरेश प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का समर्थन मिला. धरने में सेंट्रल वर्किंग कमेटी मेंबर के. वर्मा, जोनल वाइस प्रेसिडेंट महेंद्र कुमार, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आदिम सिरमौध कुमार, शाखा सचिव रविकांत रेजन, संयुक्त सचिव बी. चरण, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, धमेंद्र कुमार, एस.पी. सिंह, रामानंद कुमार आजाद सहित सैकड़ों रेलकर्मी शामिल हुए. वक्ताओं ने सरकार और प्रशासन से मांगें पूरी करने की अपील की. मुख्य मांगों में 7वें वेतन आयोग के आधार पर पीएलबी (बोनस) का भुगतान 46157 रुपये करना, एनपीएस व यूपीएस समाप्त कर ओपीएस लागू करना, चारों श्रम कानून वापस लेना, खाली पदों को शीघ्र भरना आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है