मुखिया पति पर शिक्षिका ने लगाया अभद्रता का आरोप

मुखिया पति ने कहा एक पार्टी के पक्ष में कर रही थी काम

By ROHIT KUMAR SINGH | November 12, 2025 8:50 PM

मुखिया पति ने कहा एक पार्टी के पक्ष में कर रही थी काम

फतेहपुर. मतासो पंचायत की रहनेवाली एक शिक्षिका ने पंचायत के मुखिया पति दिलीप चौधरी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है. शिक्षिका का कहना है कि वह मतदान के दिन बोधगया विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर तैनात थी. उनकी नियुक्ति असहाय, लाचार व वृद्ध महिला मतदाताओं को मतदान केंद्र के पास तक पहुंचाने के लिए लगायी गयी थी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही मुखिया पति व उनके समर्थक वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे. उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. मतदान समाप्त होने के बाद वापस फतेहपुर लौटने लगीं, तो कुछ युवक बीच रास्ते में उनके साथ बदतमीजी से पेश आये. इधर, मुखिया पति ने कहा कि शिक्षिका मतदान के दौरान एक पार्टी के पक्ष में वोटिंग के लिए मतदाताओं को कह रही थीं. वह अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे थे. शिक्षिका को ऐसा करने से मना किया, तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उल्टा धमकी देने लगीं. वहीं कुछ महिलाएं भी शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हाथ से इशारा कर क्रमांक संख्या बताने का काम कर रही थीं. शिक्षिका ने कहा कि मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. अगर उन्होंने किसी को भी किसी पार्टी या प्रत्याशी को वोट देने के लिए इशारा किया या बोला होगा, वह हरकत कमरे में कैद हुई होगी. फुटेज की जांच करायी जा सकती है. इधर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षिका के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही केस दर्ज किया जायेगा.

वोट का सोशल साइट पर वीडियो अपलोड मामले में केस दर्ज करने का आदेश

दूसरी ओर मतदान के बाद बोधगया विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर कुछ युवकों के द्वारा अपने मत का प्रयोग करने के बाद वोट देने का फोटो एवं वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करने के मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए फतेहपुर सीओ अमिता सिन्हा को केस दर्ज करने का आदेश दिया. वीडियो के आधार पर मतदान केंद्र संख्या 250 पर एक वीडियो बनाया गया था. वहीं दो अन्य वीडियो अलग-अलग मतदान केंद्र का बताया जा रहा है. इधर फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि वीडियो अपलोड करने वाले की पहचान कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है