Gaya News : 77000 बूथों तक पहुंचने का है लक्ष्य, मिलजुल कर करें पूरा

Gaya News : भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गया टाउन के विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पार्टी का झंडा फहराया.

By PRANJAL PANDEY | April 6, 2025 11:25 PM

गया. भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गया टाउन के विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पार्टी का झंडा फहराया. मंत्री डॉ कुमार ने कहा कि 46 वर्षों में कमल ने कमाल कर दिया. दुनिया की सभी पार्टियों से सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बन गयी है. भाजपा 18 करोड़ समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है. 1980 में दो सांसदों से सफर शुरू करने वाली पार्टी दूसरी बार लोकसभा में 303 सांसद, राज्यसभा में 101 सांसद और पूरे देश में कुल विधायकों की संख्या 1659 के करीब हैं. देश के 21 राज्यों में और केंद्र में लगातार तीसरी बार से भाजपा की सरकार है. 2024 में हमने हैट्रिक केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायी. देश में बने सारे नासुर वाले कानून एक एक कर निकाले जा रहे हैं. मंत्री ने पार्टी के संस्थापकों व मार्गदर्शकों को नमन करते हुए कहा कि हम जैसे कार्यकर्ताओं को अपनी शिल्पी कला से गढ़ा और आगे बढ़ाया. हमारे देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को दिल से और हृदय की गहराई से स्वागत,अभिनंदन व आभार है. जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से आज पार्टी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. बिहार के 77,000 बूथों तक पहुंचने का लक्ष्य हम सब को पूरा करना है. हमें सभी बूथ अध्यक्षों के घरों पर भाजपा का झंडा एवं बूथ अध्यक्ष का नेम प्लेट भी लगाना है. 1.57 लाख सक्रिय और 60 लाख सामान्य सदस्यों की सहभागिता भी हमारे सफलता की गारंटी है. हमें केंद्र व राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी और लाभकारी योजनाओं को आपके सहयोग से ही दिलवाना है. एक-एक मतदाताओं तक पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करना है. आठ व नौ अप्रैल को सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन किया जाना है. 10 एवं 12 अप्रैल के बीच गांव बस्ती चलो अभियान के तहत हम सभी निर्वाचित प्रतिनिधि और देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के साथ कम से कम आठ घंटे गांव में बिताना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है