इमामगंज में श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा शुरू
कथा के पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली
कथा के पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली
प्रतिनिधि, इमामगंज.
इमामगंज गांधी मैदान में श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुई. यह कथा आठ जून तक चलेगी. इधर, कथा के पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा कथा स्थल के नजदीक ब्रह्म स्थान से निकली. इमामगंज रानीगंज मुख्य मार्ग स्थित मोरहर नदी से श्रद्धालु कलश में जल भरकर मुख्य बाजार होते हुए झरहा देवी मंदिर, पथरा, हनुमान मंदिर, दुर्गा स्थान होते यज्ञ स्थल तक पहुंचे. यहां कलश स्थापित की. इस संबंध में जन सुराज पार्टी के गया जी जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी भवानी सिंह ने बताया कि संध्या छह से रात्रि नौ बजे तक कथा वाचक सुधीश दुबे श्रद्धालुओं को भगवान की कथा सुनायेंगे. उन्होंने बताया कि यह कथा आठ जून तक चलेगी. इधर, इमामगंज बाजार में कथा होने से श्रद्धालुओं सहित बाजार वासियों में खुशी देखी जा रही है. मौके पर भवानी सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, कुंदन सिंह, बबलू सिंह, कारू सिंह, अमित सिंह, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
