बेरहम पिता ने अपने मासूम बेटा को पटक कर मार डाला
थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में गुरुवार की रात हृदय विदारक घटना हुई है
आमस. थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में गुरुवार की रात हृदय विदारक घटना हुई है. जहां पिता ने अपने ढाई वर्षीय बेटे को पटक कर मार डाला है. नवगढ़ निवासी नकुल यादव गंगटी स्थित अपने ससुराल आया हुआ था. जहां पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बीच नकुल रात में गुस्से में उठा और अपने ढाई वर्षीय बेटे रोशन कुमार को जमीन पर पटक दिया. बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी ले गये. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद मां शारदा देवी और बहन ब्यूटी कुमारी गहरे सदमे में हैं. आमस थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि नवगढ़ गांव निवासी नकुल यादव अपने ससुराल गंगटी गांव आया हुआ था.पत्नी से झगड़े के दौरान उसने अपने बच्चे को पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपित पिता नकुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
