महाबोधि मंदिर में विभिन्न देशों के भिक्षुओं को दान किया गया चीवर

थाइलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन ने संघ को चीवर अर्पित किया

By KALENDRA PRATAP SINGH | November 1, 2025 5:26 PM

फोटो- गया बोधगया 205-चीवरदान कार्यक्रम में शामिल भिक्षु

फोटो- गया बोधगया 206- चीवरदान समारोह में शामिल होने पहुंचे थाइलैंड के श्रद्धालु व भिक्षु

थाइलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन ने संघ को चीवर अर्पित किया

समारोह का समापन शाम को 5000 दीपों के भव्य दीपदान के साथ हुआ

वरीय संवाददाता, बोधगया

महाबोधि मंदिर में शनिवार को पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे महाकठिन चीवरदान समारोह मनाया गया. इस शुभ कार्यक्रम का आयोजन थाईलैंड के उप संघराजा सोमदत फ्रा धीराणामुनि और उनके समर्पित शिष्यों द्वारा गरिमामयी ढंग से किया गया. बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) द्वारा आयोजित इस समारोह में संघ के सदस्य, श्रद्धालुओं के साथ भारत, थाईलैंड व विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आये विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी के स्वागत भाषण के साथ हुई. समारोह में मुख्य भिक्षु भिक्खु चालिंदा के नेतृत्व में पंचशील पाठ का आयोजन किया गया. समारोह में महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद सहित अन्य शामिल हुए. इसके बाद थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन द्वारा संघ को चीवर अर्पित किये गये, जिसके बाद कालचक्र मैदान में उदारता व भक्ति की भावना से विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं को संघदान कराया गया. कार्यक्रम में थाई एयर एशिया के अध्यक्ष तस्सापाओ बिजलेवेल्ड ने मोमबत्ती व धूप जला कर हाल ही में दिवंगत हुई शाही थाई राजमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. बीटीएमसी की सदस्य किरण लामा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा व सभी प्रायोजकों, गणमान्य व्यक्तियों और स्वयंसेवकों के सहयोग व योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. समारोह का समापन शाम को 5000 दीपों के भव्य दीपदान समारोह के साथ हुआ, जिसने महाबोधि मंदिर परिसर को शांति, भक्ति और सभी के लिए आशीर्वाद से आलोकित कर दिया. उल्लेखनीय है कि यह समारोह 9वें वर्ष आयोजित किया गया था, जो तथागत बुद्ध द्वारा तवतीमसा हीवन में तीन महीने के वर्षावास के दौरान अपनी माता रानी माया को दिये गये धम्म उपदेशों की स्मृति में आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है