गया रेलवे स्टेशन पर तिरंगे का स्थान बदलेगा

गया रेलवे स्टेशन परिसर में लगा तिरंगा जल्द ही नये स्थान पर स्थापित किया जायेगा. स्टेशन डेवलपमेंट कार्य के तहत इसकी शुरुआत हो चुकी है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 12, 2025 9:01 PM

गया जी. गया रेलवे स्टेशन परिसर में लगा तिरंगा जल्द ही नये स्थान पर स्थापित किया जायेगा. स्टेशन डेवलपमेंट कार्य के तहत इसकी शुरुआत हो चुकी है. अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त से पहले वर्तमान तिरंगे को उतारकर उसकी जगह साफ-सुथरा नया झंडा लगाया जायेगा. डेवलपमेंट कार्य के चलते मौजूदा तिरंगे पर धूल और गंदगी जम गयी है, जिसे देखते हुए इसे एक-दो दिनों में बदलने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है