अलर्ट मोड में रहेंगे पुलिस प्रशासन, गया जंक्शन पर किया फ्लैग मार्च

संवेदनशील जगहों पर स्पेशल अधिकारी व जवानों की हुई तैनाती

By ROHIT KUMAR SINGH | November 10, 2025 6:36 PM

फ्लैग : संवेदनशील जगहों पर स्पेशल अधिकारी व जवानों की हुई तैनाती

फोटो-गया- रोहित-254- फ्लैग मार्च करते थानाध्यक्ष सहित अन्य.

संवाददाता,गया जी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने गया जंक्शन पर विशेष फ्लैग मार्च करते हुए आसपास के इलाकों में जांच किया. जांच के दौरान यात्रियों से अपील की गयी कि कोई भी लावारिस वस्तु दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. इधर, रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव द्वारा लगातार गया जंक्शन परिसर, रेलवे फाटक सहित अन्य जगहों पर विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की. गया जंक्शन सहित अन्य जगहों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेंगे. इसके लिए अलग-अलग जगहों पर स्पेशल जवानों की तैनाती की गयी है. ताकि, कोई अप्रिय घटना न हो. इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में भी गांजा तस्कर, शराब धंधेबाज, पैसा, हथियार सहित संदिग्धों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं संवेदनशील जगहों पर स्पेशल अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा ट्रेनों में 24 घंटे लगातार चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग मैं खुद करूंगा. वहीं किसी भी तरह की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है