हाइवा के धक्के से पोल टूटकार कार पर गिरा, कई लोग जख्मी
पोल गिरने से पहल कटी बिजली, इससे टला बड़ा हादसा
पोल गिरने से पहल कटी बिजली, इससे टला बड़ा हादसा
प्रतिनिधि, मानपुर. गया-राजगीर मुख्य मार्ग स्थित कठौतिया व तपसी गांव के बीच हो रहे बालू डंप के कारण खतरा बढ़ा हुआ है. रविवार की आधी रात को अनियंत्रित बालू लदे हाइवा ने 11 हजार विद्युत पोल में ठोकर मार दी, जिससे पोल टूट गया. इस दौरान सड़क से गुजर रही कार चपेट में आ गयी. कार पोल से दबकर गहरे गड्ढे में समा गयी. हालांकि, कार में सवार कुछ लोग जख्मी हुए हैं, उनका उपचार निजी अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में बड़ा खतरा टल गया. क्योंकि, पोल टूटते ही 11 हजार वोल्ट विद्युत तेज आवाज के साथ बंद हो गयी. इस हटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गये, लेकिन कार के अंदर फंसे लोग किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचा सके. इधर, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि इस दुर्घटना में दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. सुबह लगभग 11 बजे विद्युत विभाग की टीम को लगाकर विद्युत चालू की गयी. इस संबंध में कुछ प्रबुद्ध ग्रामीणों का कहना है कि खनन विभाग की मिलीभगत से बालू का खेल किया जा रहा है. इससे नित्य दुर्घटना हो रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोड पर बालू काफी गिर चुका है, जिससे फिसलन आ गयी है.सोमवार को स्कूटी सवार महिला टीचर जख्मी
मानपुर-राजगीर मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों से बालू की अंधाधुंध धुलाई के कारण रोड पर बालू गिर जाने से फिसलन आ गयी है. सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे महिला टीचर की स्कूटी बालू डंपिंग एरिया के पास फिसल गयी. इससे महिला टीचर जख्मी हो गयी. महिला टीचर बबली कुमारी ने बताया कि वह गया शहर से स्कूटी से निमचकबथानी प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर मध्य विद्यालय में ड्यूटी को जा रही थी, तभी बालू रोड पर गिरे रहने के कारण फिसल गयी और जख्मी हो गये. उसका निजी अस्पताल में उपचार किया गया. इधर, बालू खनन से जुड़े संवेदक ने बताया कि भाड़े का वाहन चलता है. किसी तरह दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन अगर रोड पर बालू गिर हुआ है, तो उसे मजदूर लगाकर सफाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
