बोधगया में राजापुर मोड़ पर बनाया गया पार्किंग स्थल
छठ पूजा में नदी घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहाल की गयी सुविधा
छठ पूजा में नदी घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहाल की गयी सुविधा
बोधगया.
बोधगया में निरंजना नदी के किनारे बने छठ घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए बोधगया नगर पर्षद ने राजापुर मोड़ के पास स्थित मैदान में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी है. बोधगया के दोमुहान की तरफ से आने वाली गाड़ियों को राजापुर मोड़ के पास बने पार्किंग क्षेत्र में खड़ा कराया जायेगा व इस दौरान वन-वे यातायात भी बहाल रहेगी. गया से बोधगया के लिए रिवर साइड रोड में भी सोमवार की शाम को ट्रैफिक को लेकर नयी व्यवस्था बहाल की जायेगी व सुजाता पुल पार कर बोधगया से पूर्वी घाटों पर जाने वाली गाड़ियों को बकरौर मोड़ से ही मोड़ दिया जायेगा. हालांकि, अमवां ठोकर के पास स्थित मैदान में भी गाड़ियों की पार्किंग की जा सकती है. सोमवार की शाम को और मंगलवार की सुबह राजापुर मोड़ से काली मंदिर घाट तक ट्रैफिक जाम की संभावना को देखते हुए गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करने की व्यवस्था की गयी है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सभी छठ घाटों पर मुकम्मल साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था व गंदगी नहीं फैले, इसे लेकर डस्टबीन रखे जायेंगे.उधर
, मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में जिंदापुर तालाब में भी बैरिकेडिंग की गयी है. छठ के अर्घदान के वक्त तालाब के गहरे पानी में जाने से परहेज करने का निर्देश जारी किया गया है. पहले इस तालाब में छठ पर्व के दौरान गहरे पानी में डूबने से दुर्घटना हो चुकी है. थानाध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया कि जिंदापुर तालाब के पास सुरक्षा व गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
