छठ पूजा को लेकर घाटों को तैयार करने में जुटा नगर निगम

चकाचक व्यवस्था के लिए पहले ही मुस्तैदी से काम करने को लेकर नगर आयुक्त दे चुके हैं निर्देश

By JITENDRA MISHRA | October 24, 2025 6:17 PM

चकाचक व्यवस्था के लिए पहले ही मुस्तैदी से काम करने को लेकर नगर आयुक्त दे चुके हैं निर्देश फोटो- गया- संजीव- 202 से 211 तक वरीय संवाददाता, गया जी सभी घाटों पर बेहतर लाइटिंग का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है. निगम की ओर से घाटों के साफ-सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लगभग घाट पर देर रात तक निगमकर्मी काम कर रहे हैं. प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, वॉच टावर, कंट्रोल रूम, पथों के समतलीकरण आदि काम समय पर पूरा करा लिया जाये. शहर के 28 घाटों व तालाबों पर काम पूरा किया जा रहा है. घाटों पर लाइट, सफाई, व अन्य तरह की जिम्मेदारी निगम की ओर से निभायी जा रही है. नगर आयुक्त कुमार अनुराग खुद ही पूरा काम पर नजर रख रहे हैं. निगम की ओर से केंदुई के तीन घाट, आयुर्वेदिक घाट, पॉलिटेक्निक घाट, भास्कर घाट, सूर्यपोखरा मानपुर, दिनकर घाट, बाला पर भुसुंडा घाट, सलेमपुर घाट, परशुराम घाट, मानपुर मल्लाहटोली घाट, मानपुर घाट, सिंगरा स्थान घाट, महादेव घाट, सीढ़ियां घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, रामशिला तालाब, धोबिया घाट, गोविंदपुर तालाब, रुक्मिणी सरोवर, सीताकुंड, देवघाट, ब्राह्मणी घाट, पितामहेश्वर, मल्लाहटोली, कटारी तालाब, सूर्यकुंड, लक्खीबाग डालमिया कंपाउंड घाट पर बेहतर व्यवस्था की जा रही है. निगम की ओर से घाट-तालाब के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी, कनीय अभियंता व स्वच्छता पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है