दीपावली में लापरवाही करने वाले सफाई एजेंसी पर नगर आयुक्त लगाया तीन लाख का पेनाल्टी
नगर निगम में छठ पर्व की तैयारी व सफाई व्यवस्था को लेकर की गयी बैठक
गया जी. दीपावली पर्व के दौरान सफाई की व्यवस्था ढंग का नहीं होने के चलते हर स्तर पर सवाल उठाये जा रहे थे. नगर आयुक्त ने मंगलवार को बैठक कर सफाई की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी पर लापरवाही के आरोप में तीन लाख रुपये का पेनाल्टी लगाया है. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि दीपावली व धनतेरस के अवसर पर ग्लोबल एजेंसी द्वारा उनके आवंटित पथों में सफाई संतोष जनक नही रही है. इसके लिए कई जगहों से शिकायत भी आ रही थी. हर जगह कचरा डंप ही पाया गया. सफाई के लिए बनाये गये पोर्टल पर भी प्राप्त शिकायतों का निवारण सफाई एजेंसी की ओर से ससमय नहीं किया गया. एजेंसी के लापरवाही के कारण निगम को अपने कर्मियों से संबंधित शिकायतों का निवारण कराया गया. उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एजेंसी अपने जिम्मेदारी वाले रोड में सही ढंग से सफाई कराये. सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान अपने निगरानी में सभी काम एजेंसी से करायेंगे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व की तैयारी के लिए सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, वॉच टावर, कंट्रोल रूम, पथों के समतलीकरण इत्यादि काम समय पर पूरा करा लिया जाये. शहर के 28 घाटों व तालाबों पर काम पूरा करना है. घाटों व तालाबों पर सफाई के साथ-साथ जेनरेटर के साथ ट्यूब लाइट, हाइलोजन लाइट, वॉच टावर, चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम आदि समय पर लगवाना है.
इन घाटों पर की जा रही बेहतर व्यवस्था
सभी घाटों पर बेहतर लाइटिंग का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है. केंदुई के तीन घाट पर छह चेंजिंग रूम, छह वॉच टावर व एक कंट्रोल रूम, आयुर्वेदिक घाट पर दो चेंजिंग रूम, पॉलिटेक्निक घाट दो चेंजिंग रूम, एक वॉच टावर, भास्कर घाट पर दो चेंजिंग रूम, सूर्य पोखरा मानपुर पर दो चेंजिंग रूम व एक कंट्रोल रूम, दिनकर घाट घाट पर दो चेंजिंग रूम, बाला पर भूसुंडा घाट पर दो चेंजिंग रूम, सलेमपुर घाट घाट पर दो चेंजिंग रूम, परशुराम घाट दो चेंजिंग रूम, मल्लाहटोली घाट, मानपुर घाट दो चेंजिंग रूम, सिंगारा स्थान घाट पर तीन चेंजिंग रूम, एक वॉच टावर, एक कंट्रोल रूम, महादेव घाट दो चेंजिंग रूम, सीढ़ियां घाट दो चेंजिंग रूम, राय बिंदेश्वरी घाट दो चेंजिंग रूम, रामशिला तालाब पर दो चेंजिंग रूम, धोबिया घाट पर दो चेंजिंग रूम, गोविंदपुर तालाब पर दो चेंजिंग रूम, रुक्मिणी सरोवर पर दो चेंजिंग रूम, एक कंट्रोल रूम, सीताकुंड पर चार चेंजिंग रूम, देवघाट पर दो चेंजिंग रूम, ब्राह्मणी घाट पर दो चेंजिंग रूम, पितामहेश्वर पर चार चेंजिंग रूम, चार वॉच टावर, एक कंट्रोल रूम, मल्लाहटोली पर दो चेंजिंग रूम, कटारी तालाब पर दो चेंजिंग रूम, सूर्यकुंड पर एक चेंजिंग रूम, लक्खीबाग डालमिया कंपाउंड पर दो चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी.
अलग-अलग पदाधिकारी को दी गयी जिम्मेदारी
प्रत्येक घाट-तालाब के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी, कनीय अभियंता व स्वच्छता पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गये है. सभी नोडल पदाधिकारी को अपने निगरानी में नगर निगम से संबंधित कार्यों को 25 अक्तूबर तक पूरा करा लेंगे. ताकि, छठ पर्व के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं सामने आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
