लाइटों की मरम्मत में लापरवाही बरतने वाले संवेदक पर नगर आयुक्त ने लगायी 65000 रुपये की पेनाल्टी
नगर निगम में प्रकाश व्यवस्था पर हुई समीक्षा बैठक, दीपावली व छठ में प्रकाश व्यवस्था को लेकर सख्त हुए नगर आयुक्त
गया नगर निगम में प्रकाश व्यवस्था पर हुई समीक्षा बैठक दीपावली व छठ में प्रकाश व्यवस्था को लेकर सख्त हुए नगर आयुक्त फोटो-गया जितेंद्र- 700 – वरीय संवाददात, गया जी नगर निगम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग की अध्यक्षता में प्रकाश व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में दीपावली व छठ के मद्देनजर देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गयी. इसके अलावा लाइटों से संबंधित प्राप्त शिकायतों एवं उसके निवारण पर भी समीक्षा हुई. समीक्षा बैठक में आम नागरिकों से मिल रही शिकायतें व शहरी क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्चा के बाद कामों में लापरवाही बरतने वाले संबंधित संवेदक पर नगर आयुक्त सख्त दिखे. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने शहर में प्रकाश व्यवस्था की हो रही मेंटेनेंस से संबंधित जेई व संवेदक से पूरे कामों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न इलाकों में 10 दिनों से ज्यादा स्ट्रीट लाइट एवं न्यू रोप लाइट बंद होने की शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत के बावजूद कई इलाके में मेंटेनेंस के अभाव में स्ट्रीट लाइट और न्यू रोप लाइटें बंद है. नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ गया एप में यह सुविधा दी गई है कि कोई भी व्यक्ति लाइट से संबंधित शिकायत ऐप पर दर्ज कर सकता है. इसमें लाइट का फोटो एवं जियो टैग्ड फोटो अपलोड करना होता है. एजेंसी को कार्य सौंपा हुआ है कि 24 से 48 घंटे के अंदर वह लाइट की मरम्मत कर लाइट को सही कर दे, अन्यथा इसकी समीक्षा कर दंडात्मक करवाई की जायेगी. साथ ही, निगम में भी टीम प्रतिनियुक्त की गई है जो शिकायतों को ऐप के माध्यम से दर्ज करते हैं. इसी क्रम में माह सितंबर एवं अक्टूबर की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि 141 स्ट्रीट लाइट की शिकायतें दर्ज है, जो 10 दिनों से ज्यादा लंबित है. नगर आयुक्त ने संबंधित संवेदक पर काम में लापरवाही बरतने व ससमय 141 स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस न होने को लेकर 42300 पेनाल्टी लगायी. इसके अलावा 93 न्यू रोप लाइट से संबंधित शिकायत लंबित पायी गयी. जिसके मेंटेनेंस अभाव में बंद होने पर 23250 की पेनाल्टी लगायी है. उपरोक्त इस प्रकार कार्यों में लापरवाही बरतने पर कुल 65,550 रुपये की पेनाल्टी लगायी गयी. उन्हें सख्त निर्देश दिया है कि अबतक शहर में प्रकाश व्यवस्था की मेंटेनेंस अभाव में बंद पड़े लाइटों की आंकलन कर दो दिन के अंदर सभी कामों त्वरित निवारण करें. इस बैठक में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया कि दीपावली व छठ महापर्व के मद्देनजर देखते हुए शहर के अन्य हिस्सों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित संवेदक को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि शहरवासी के शिकायतों पर त्वरित लाइटों की मेंटेनेंस ससमय पूरा किया जाये. इस बैठक में सहायक अभियंता गौरव सिन्हा, कनीय अभियंता और संबंधित संवेदक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
