वजीरगंज के करजरा में भीड़ ने शिक्षक को बेरहमी से पीटा

प्लस टू करजरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक शिक्षक के साथ ग्रामीणों द्वारा जमकर मारपीट की गयी. इस मामले पर वजीरगंज थाने में एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना मंगलवार की है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 2:34 PM

वजीरगंज. प्लस टू करजरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक शिक्षक के साथ ग्रामीणों द्वारा जमकर मारपीट की गयी. इस मामले पर वजीरगंज थाने में एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना मंगलवार की है. ग्रामीणों की पिटाई से घायल शशि सौरभ उक्त विद्यालय में प्लस टू के शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार शिक्षकों में उपस्थिति बनाने सहित अन्य मामले पर बहस हुई. इसके बाद एक स्थानीय शिक्षिका के द्वारा ग्रामीणों को पीटने के लिए उकसाया गया. पीड़ित शिक्षक ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्हें करजरा महादलित टोले से अचेतावस्था में लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनके बयान अनुसार संलिप्त शिक्षकों व ग्रामीणों को नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित शिक्षक के मुताबिक एक महिला शिक्षिका द्वारा पूर्व से ही हमेशा प्रताड़ित किया जाता रहा है और घटना के दिन भी ऐसा ही कर स्थानीय ग्रामीणों को ललकारा गया था. इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए निकट के महादलित टोले की तरफ भागे. लेकिन, वहां भी खदेड़ कर पीटा गया. उक्त मामले में 14 नामजद सहित 13 अज्ञात आरोपित बनाये गये हैं. केस अनुसंधानकर्ता श्याम बिहारी चौधरी ने बताया कि पीड़ित आंतरिक रूप से चोटिल है. इलाज के लिए एएनएमसीएच रेफर किया गया है. मारपीट के दरम्यान उनका मोबाइल भी किसी ने ले लिया है. दर्ज मामले में आरोपितों का सत्यापन कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीइओ रेणु कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मंगलवार को मिली, लेकिन उस समय तक स्कूल बंद हो गया था. बुधवार को विद्यालय जाकर शिक्षकों से उनका स्टेटमेंट लिया गया है. यह शिक्षकों में आपसी विवाद का मामला है, जिसे विभाग में भेजा जायेगा, वहीं पीड़ित शिक्षक आज अनुपस्थित थे, इससे ज्यादा जानकारी नहीं है. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि शशि सौरव व एक शिक्षिका के साथ बहस हो रही थी. इसके बाद शशि स्कूल से बाहर चले गये और बाहर में उनके साथ क्या हुआ पता नहीं चला. बाद में उनके साथ मारपीट व घायल होने के बाद थाना जाने की सूचना कुछ लोगों से मिली. बुधवार को स्कूल नियत समय पर खुला लेकिन शशि सौरव विद्यालय नहीं पहुंचे. उक्त मामले से संबंधित दो वीडियो भी वायरल हो रहे है. एक वीडियो में कुछ ग्रामीण शिक्षक को घायल अवस्था में उठाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची हुई है. घायल शिक्षक सड़क पर गिरे हुए हैं. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version