चुनावी षड्यंत्र के तहत मेयर का जोड़ा गया नाम, भड़के लोग

कहा, मेयर के खिलाफ नहीं कोई आपराधिक मामला, पुलिस निष्पक्ष जांच करें

By JITENDRA MISHRA | October 22, 2025 6:43 PM

कहा, मेयर के खिलाफ नहीं कोई आपराधिक मामला, पुलिस निष्पक्ष जांच करें फोटो- गया- 06- मेयर के पक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते लोग वरीय संवाददाता, गया जी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले में हुए सौरभ हत्याकांड मामले में बुधवार को मेयर गणेश पासवान के पक्ष में कई लोग आगे आ गये हैं. समर्थकों ने कहा है कि बीजेपी नेताओं ने मेयर को राजनीतिक साजिश के तहत झूठा फंसाया जा रहा है. वार्ड 10 के पार्षद गोपाल कुमार, नीरज कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार सहित दर्जनों मेयर के समर्थकों ने संयुक्त रूप से कहा कि मेयर गणेश पासवान के खिलाफ थाने में अब तक एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता व नगर विधायक इस हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. समर्थकों ने मेयर को समाजसेवा और विकास कार्यों में अग्रणी बताया. जबकि, विपक्ष पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया. मेयर के समर्थक ने बताया कि जिस युवक का मर्डर हुआ है उसका भी कोई अच्छा इतिहास नहीं रहा है. एक आपराधिक मामले में मृतक व उसके पिता कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकला है. जबकि, घटना का लाइव मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, जिसमें चार बदमाश वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है