गुरु रविदास धाम के मठाधीश ने की मदद

खजूरी गांव के जितेंद्र दास व जैनेंद्र दास के घर शॉर्ट सर्किट के कारण पूरी तरह से जलकर राख हो गये.

By KANCHAN KR SINHA | April 2, 2025 8:20 PM

कोंच. खजूरी गांव के जितेंद्र दास व जैनेंद्र दास के घर शॉर्ट सर्किट के कारण पूरी तरह से जलकर राख हो गये, जिसमें तीन बकरियां, मोटरसाइकिल, टीवी, घर में रखे अनाज व कपड़े इत्यादि सारे जल गये. इस दौरान गया से जगतगुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष सह गुरु रविदास धाम के मठाधीश, सूर्यवंशी देवानंद देवर्षि ने बुधवार को राहत सामग्री के रूप में चावल, दाल व नकद राशि देकर सहयोग किया. सहयोग करनेवालों में राम ईश्वर रविदास, शिव रविदास, रविदास मनोज, बैजू रविदास, घनश्याम रविदास, समता मूलक संगम दल के रंजन आदि मौजूद थे. पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है