लोकतंत्र का महापर्व : शांति और उत्साह के साथ हुआ संपन्न

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं में काफी जोश देखा गया

By ROHIT KUMAR SINGH | November 11, 2025 7:51 PM

फोटो-गया-बेलागंज-01- मतदान केंद्रों पर महिलाओं की उमड़ी भीड़

फोटो-गया-बेलागंज-02- युवाओं में मतदान करने को लेकर उत्साह प्रतिनिधि, बेलागंज बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं में काफी जोश देखा गया. सभी आयु वर्ग, वर्ग और धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंडों और नगर पंचायत क्षेत्र के 362 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. सुबह के समय कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में तकनीकी खराबी की शिकायतें मिलीं, जिन्हें निर्वाचन कर्मियों ने तुरंत दुरुस्त कर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से शुरू कराया. दोपहर के समय मतदान केंद्र संख्या 236 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीखनपुर पर इवीएम में आयी तकनीकी समस्या के कारण कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहा, जिसे अधिकारियों के हस्तक्षेप से मशीन बदलकर पुनः शुरू कराया गया.सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी, ताकि मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सकें. 10-10 मतदान केंद्रों को मिलाकर एक सेक्टर पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गयी थी, जो लगातार निगरानी में जुटे रहे. दिनभर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी रहा और मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति गहरी आस्था और जिम्मेदारी देखने को मिली. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेकर संतोष व्यक्त किया. इस तरह बेलागंज विधानसभा में लोकतंत्र का पर्व शांति और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है