Gaya News : केंद्र सरकार कुटीर उद्योग लगाकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी

Gaya News : कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के सभागार में शनिवार को गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, जमुई, नालंदा जिलों से जुड़े ट्रेनिंग प्राप्त लोगों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने टूल किट वितरण किया.

By PRANJAL PANDEY | March 22, 2025 11:09 PM

मानपुर. कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के सभागार में शनिवार को गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, जमुई, नालंदा जिलों से जुड़े ट्रेनिंग प्राप्त लोगों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने टूल किट वितरण किया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार लोगों को घरेलू स्तर पर रोजगार या कुटीर उद्योग लगाकर आत्मनिर्भर बनाने में जुटी है. लाभुकों को केंद्र सरकार की ओर से अनुदान भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुम्हार परिवार अपने घर में विद्युत चालित चाक से कुल्हड़ बना कर बाजार में बेच पैसा अर्जन कर सकते हैं, वहीं ऑटोमेटिक अगरबत्ती उद्योग से उत्पादन करें, ताड़ के पेड़ से नीरा निकाल कर गुड़ निर्माण करें, पेपर के प्लेट या अन्य सामान बनाकर उसे बाजार तक पहुंचा आय को बढ़ा लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं. रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं है. बच्चों की उच्च शिक्षा मिलने लगेगी. इससे भारत के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. इस दौरान वर्चुअल रूप से मधुबनी ,पटना, बाढ़, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया जिले के लाभुकों को भी टूल किट वितरण करते हुए संबोधित किया. मौके पर खादी ग्राम उद्योग, जिला उद्योग महाप्रबंधक, विधायक वीरेंद्र सिंह, केवीके प्रधान वैज्ञानिक इंजीनियर मनोज कुमार राय,राज्य निदेशक डॉक्टर एम एच मेवाती समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है