छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी
डोभी स्थित 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) परिसर में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
डोभी. डोभी स्थित 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) परिसर में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह आयोजन एसएसबी और होली पब्लिक स्कूल, डोभी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम में एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी रविशंकर कुमार, उप कमांडेंट अजय कुमार वाजपेयी समेत अधिकारीगण, अधीनस्थ व बलकर्मी मौजूद थे. हॉली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर छात्राओं को बताया गया कि एसएसबी न केवल भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में, बल्कि कानून-व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा और नक्सल विरोधी अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. साथ ही, रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और एक-दूसरे की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
