डेढ़ डिग्री न्यूनतम पारा चढ़ा, लू लगने से महिला सफाईकर्मी की तबीयत बिगड़ी

भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. मंगलवार को भी कड़ी धूप, लहर व तपिश से लोग परेशान रहे. मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री व 25.6 डिग्री रहा जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.0 सेल्सियस रहा.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 10:14 PM

गया. भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. मंगलवार को भी कड़ी धूप, लहर व तपिश से लोग परेशान रहे. रात में 10 बजे के बाद थोड़ी राहत मिलती है. दिन भर की तपी धरती रात 10 बजे के बाद ठंडी हो रही है. मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री व 25.6 डिग्री रहा जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.0 सेल्सियस रहा. इस प्रकार सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम पारा स्थिर रहा जबकि न्यूनतम पारा लगभग डेढ़ डिग्री उपर चला गया. गर्मी से सबसे अधिक परेशानी में स्कूली छात्र हैं. प्यास लगने पर किसी नल व चापाकलों पर उनकी भीड़ देखी जा रही है. इन दिनों मार्केट में कच्चा आम, बेल, सत्तू व ईख के जूस की बिक्री काफी बढ़ गयी है. इधर बढ़ते तापमान व गर्मी की चपेट में आने से मंगलवार को शेरघाटी में सफाई कार्य से लौटने के बाद रीता देवी नामक सफाई कर्मी की तबीयत बिगड़ी गयी. उसे अचानक उल्टी एवं दस्त शुरू हो गया. आनन-फानन में परिवारवालों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज चल रहा है. उसके साथ रही एक महिला सफाई कर्मी ने बताया कि साफ-सफाई के काम में दोपहर हो जाता है. तेज धूप एवं तपिश भरी गर्मी से हम लोग परेशान और हलकान रहते हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि महिला को डिहाइड्रेशन हो गया था. उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version