Gaya News : ड्राइवर को आयी झपकी, बिजली के पोल से टकराया वाहन

Gaya News : प्रखंड के टेउसा पासी टोला में रविवार तड़के करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकरा गया.

By PRANJAL PANDEY | June 8, 2025 10:44 PM

अतरी. प्रखंड के टेउसा पासी टोला में रविवार तड़के करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन बिजली पोल, दरवाजे का चबूतरा और एक रिक्शा-ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और घर के चबूतरे को तोड़ते हुए बिजली के पोल व दरवाजे पर खड़े रिक्शा-ठेला में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के एयरबैग तक खुल गये. रिक्शा-ठेला के मालिक राजू चौधरी ने बताया कि वह शाम को मछली की दुकान बंद कर घर लौटे थे. तड़के अचानक तेज आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि घर का चबूतरा टूट चुका है, बिजली का पोल गिर चुका है और रिक्शा-ठेला बिखरा पड़ा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन और चालक वहीं मौजूद थे. सौभाग्यवश, सभी लोग सुरक्षित रहे. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि अब तक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. घटना में शामिल वाहन को जब्त कर अतरी थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है