रक्तदान के लिए गये डोनर को पानी तक नहीं पूछा

मगध मेडिकल अस्पताल के ब्लड बैंक में थैलेसीमिया मरीज के लिए ब्लड डोनेट करने गये युवक को पानी तक नहीं दिया गया.

By JITENDRA MISHRA | October 5, 2025 5:16 PM

गया जी. मगध मेडिकल अस्पताल के ब्लड बैंक में थैलेसीमिया मरीज के लिए ब्लड डोनेट करने गये युवक को पानी तक नहीं दिया गया. मरीज प्रयांशु स्वर्णकार के लिए रविवार को डोनेशन करने गये अमरनाथ ने बताया कि यहां पानी मांगने पर पानी नहीं दिया गया. इसके साथ ही सरकार की ओर से रिफ्रेशमेंट के लिए दिया जाने वाला पैसे का इस्तेमाल यहां डोनर के लिए नहीं किया जाता है. इस संबंध में बीसेक्स के पदाधिकारी डॉ एनके गुप्ता से बात करने पर कहा गया कि सभी ब्लड बैंक को छह माह पहले ही रिफ्रेशमेंट का पैसा दे दिया गया है. एक डोनर के लिए 25 रुपये सरकार की ओर से दिया जाता है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को भी सूचित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है