अधिग्रहित भूमि का यथाशीघ्र मुआवजा दें : डीएम

दैनिक जनता दरबार में डीएम ने सुनीं समस्याएं

By PANCHDEV KUMAR | July 31, 2025 10:24 PM

वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी. दैनिक जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने 40 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को सुना गया. साथ ही समस्या निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. डीएम ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी व त्वरित समाधान है. जनता दरबार में आवेदक ने अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया, जिस पर डीएम ने संबंधित सीओ व थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में अवैध कब्जा जमाबंदी इत्यादि से संबंधित आवेदकों के आवेदन का निबटारा के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया. कई आवदेकों द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा के संबंध में आवेदन दिया गया. डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है