छठ घाटों का डीएम ने लिया जायजा, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
उन्होंने पिता महेश्वर छठ घाट पर की जानेवाली व्यवस्थाओं की जानकारी लिया.
गया जी. श्रद्धा, भक्ति व आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए डीएम शशांक शुभंकर ने गया जी शहर व उसके आसपास महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने पिता महेश्वर छठ घाट पर की जानेवाली व्यवस्थाओं की जानकारी लिया. डैम के उत्तरी साइड अर्थात डैम के बाद नदी में ज्यादा गहरा को देखते हुए 100 मानपुर साइड से व 100 मीटर गया साइड से बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. सूर्यकुंड तालाब का निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान में सूर्य कुंड में लगभग 15-20 फीट गहरा पानी है. डीएम ने सूर्य कुंड जाने एवं सूर्य कुंड से निकलने वाले विभिन्न रास्तों के बारे में विस्तार से जानकारी लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि एंट्री एवं एग्जिट रास्ता सेपरेट रखें. उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा शाखा को निर्देश दिया कि नाव सहित एसडीआरएफ की टीम सूर्यकुंड में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित रखें. डीएम ने आम जनों से अपील किया है कि सूर्यकुंड में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए संध्या अर्घ्य देने वाले छठ व्रती दोपहर 2:00 ही आकर अपना स्थान ग्रहण कर ले. एकाएक शाम में नहीं आवे. सूर्यकुंड में क्षमता से अधिक भीड़ होने पर उसे देवघाट में डाइवर्ट किया जायेगा. डीएम ने आम जनों को अपील करते हुए बताया कि देवघाट के पास अब नये घाट अर्थात विष्णुपथ घाट का भी निर्माण करवाया गया है. उस घाट का भी प्रयोग कर सकते हैं. केंदुई घाट का निरीक्षण के दौरान उपस्थित छठ पूजा समिति के सदस्यों को डीएम ने कहा कि केंदुई घाट पर काफी भारी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं. डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि जेसीबी मशीन से केंदुई घाट जाने के रास्ते को स्लोपिंग बनवाएं एवं चौड़ीकरण कराये. इसके पश्चात मानपुर सूर्यपोखर तालाब का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण के पदाधिकारी को निर्देश दिया की मजबूती के साथ बेरीकेटिंग करवाये. जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई करवाये. जहां कहीं भी मिट्टी कटाव हो रहा है उसे ठीक करवाये. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया कि सभी छठ घाट पर पटाखा फोड़ना पूरी तरह प्रतिबंधित है, सभी आयोजक समिति एव प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एव पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित कराये. वहीं, एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि सभी छठ घाटों व रास्तों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति रखी जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर स्मूथ के लिए अलग से पुलिस के जवान लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
