जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने एक दीया विधिक सेवा के नाम से शुरू किया मुहिम

पटना के निर्देश पर प्रत्येक जिले में 20 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक एक दीया विधिक सेवा के नाम मुहिम चलाया जा रहा है

By KRISHAN KUMAR PATHAK | October 21, 2025 7:22 PM

गया जी. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर प्रत्येक जिले में 20 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक एक दीया विधिक सेवा के नाम मुहिम चलाया जा रहा है प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कुमार दास के देखरेखमें दीपावली पर्व के मौके पर इस मुहिम के आलोक में प्राधिकार से जुड़े समस्त पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयंसेवक गण इस मुहिम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा की ज्योत से ज्योत जले और न्याय सब को मिले इस मुहिम से विधिक सेवा प्राधिकार न्याय को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है. और यह तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति तक उसके प्रति जागरूकता आयेगी. कोई भी व्यक्ति किसी आर्थिक और सामाजिक कारणों से अपना बचाव न्यायालय में करने से नहीं चुके. उसके लिए विधिक सेवा प्रणाली में कार्यरत अधिवक्ता उन्हें सक्षम और नि:शुल्क बचाव के साथ न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित है. सचिव महोदय ने बताया कि इस बार पैनल अधिवक्ता एवं पारा लीगल वॉलिंटियर के द्वारा गया जिला में जिनका निर्वाचन मतदाता सूची से नाम बाहर हो गया है उनको भी नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान किया जा रहा है साथ ही साथ पारा लीगल वॉलिंटियर को छठ घाट पर भी नि:शुल्क कानूनी सहायता व परिवार से बिछुरे बच्चों को परिजनों से मिलाने का काम करेंगे इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार, हारून रशीद, प्रतुल कुमार, हादी अकरम, दीपक कुमार, उदय कुमार, अनिल कुमार, रितिक कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार ने लोगों को जागरूक करने में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है