श्रीआदर्श लीला समिति की गठित कमेटी की गयी भंग

लखीबाग स्थित एक आवास पर रविवार को श्रीआदर्श लीला समिति की कोर कमेटी की बैठक वीरेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

By Roshan Kumar | August 10, 2025 8:22 PM

गया जी. लखीबाग स्थित एक आवास पर रविवार को श्रीआदर्श लीला समिति की कोर कमेटी की बैठक वीरेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में वर्ष 2025 के लिए नियुक्त पदाधिकारियों की कार्यावधि में लगातार अनुपस्थिति तथा समयाभाव को देखते हुए वर्ष 2025 की गठित कमेटी को भंग कर दिया गया.अब नये पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा. बैठक में अनिल कुमार बरनवाल, महेश केशरी, भोला शंकर गुप्ता, राज कुमार वैध, वृजेश कुमार वर्मा, भोला केशरी, अभिमन्यु केशरी, सुमित कुमार, नीरज कुमार लहरी, विजय कुमार व प्रहलाद कुमार गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है