Gaya News : सीएम ने आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए किये कई काम : विधायक

Gaya News : भीमरथ सह संवाद कार्यक्रम का रथ पटना से चलकर रविवार को बेलागंज के बेल्हाड़ी गांव पहुंचा. महादलित टोलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRANJAL PANDEY | April 20, 2025 10:45 PM

बेलागंज. भीमरथ सह संवाद कार्यक्रम का रथ पटना से चलकर रविवार को बेलागंज के बेल्हाड़ी गांव पहुंचा. महादलित टोलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय महादलित परिवार के लोगों ने रथ और उसके साथ आये नेताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. भीमरथ सह संवाद कार्यक्रम में बेलागंज विधायक मनोरमा देवी भी शामिल हुईं. उन्होंने संवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए कई ऐतिहासिक काम किये हैं. महादलित परिवारों के शिक्षा का विकास हो सके इसके लिए टोला सेवक की नियुक्ति किया आंबेडकर छात्रावास, कस्तूरबा विद्यालय का निर्माण कराया गया. बीपीएससी और यूपीएससी में महादलित समाज के विद्यार्थियों को तैयारी के लिए अर्थिक मदद के अलावा, निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था लागू की गयी है. जिसका लाभ भी मिला रहा है. पंचायती राज व्यवस्था में महादलित समाज को विशेष आरक्षण का व्यवस्था कर नीतीश कुमार में नेतृत्व करने का ऐतिहासिक अवसर प्रदान किया है. जिससे समाज में समानता और विकास का बराबरी का अधिकार मिला है. आजादी के बाद महादलित समाज को राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक रूप से सबल बनाने का काम नीतीश कुमार के शासनकाल में हुआ था. प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति) राजेश त्यागी ने बताया कि नीतीश कुमार ने भीमरथ सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने का मतलब महादलित काे जागरूक करना है. उन्हें हर एक अधिकार के बारे में बताना है समझता है हमें क्या करना है कैसे पढ़ाई करना है कैसे जीवन जीना. इस कार्यक्रम के तहत बताया गया. कार्यक्रम का अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र दास संचालन प्रखंड अध्यक्ष (अनुसूचित जाति) अनुज मांझी ने किया. इस दौरान बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार, अरविंद वर्मा, रामरूप चौधरी, नंद मांझी, चुन्नू शर्मा, विजय कुमार, कुंदन चौधरी, संजोगा देवी, सुमन देवी,विजय कुमार एवं सत्येंद्र मांझी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है