Gaya News : वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय के गेट पर बना पुल धंसा, ट्रक फंसा

Gaya News : प्रखंड मुख्यालय के गेट से एक ट्रक के निकलते समय शुक्रवार की रात पुलिया धंस गया और क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे देखने को भीड़ जुटी रही.

By PRANJAL PANDEY | March 21, 2025 10:56 PM

वजीरगंज. प्रखंड मुख्यालय के गेट से एक ट्रक के निकलते समय शुक्रवार की रात पुलिया धंस गया और क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे देखने को भीड़ जुटी रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक को पुलिस ने किसी मामले में पकड़ा था. मामला सलटने के बाद छोड़ दिया गया और वापस निकलते समय यह हादसा हुआ. यहां बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गये अधिकतर चारपहिया वाहनों को प्रखंड मुख्यालय परिसर में रखा जाता है. बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, इस क्रम में जिसकी गलती से पुलिया टूटा है, उससे अर्थदंड लेकर पुलिया का निर्माण कराया जायेगा या किसी योजना से इसका पुन: निर्माण कराया जायेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सत्यापन के लिए ट्रक को पकड़ा गया था. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. अब ट्रक को निकलवाने का काम करवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है