Gaya News : स्कूल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों ने हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी
Gaya News : गुरपा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बापू ग्राम में रहे बेल के पेड़ पर शनिवार की सुबह गांव के ही विजय मांझी के पुत्र सतीश कुमार का शव फंदे से झूलता मिला.
फतेहपुर. गुरपा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बापू ग्राम में रहे बेल के पेड़ पर शनिवार की सुबह गांव के ही विजय मांझी के पुत्र सतीश कुमार का शव फंदे से झूलता मिला. पेड़ से लटकता शव देखकर गांव में सनसनी फैल गयी. वहीं घटना की सूचना गुरपा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को पेड़ से उतारा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर की मां ने बताया कि सतीश को शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे गांव के कुछ लोग घर से बुलाकर अपने साथ ले गये. देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गयी. वहीं सुबह उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला. परिजनों की शिकायत पर गांव के ही दो लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया.
क्या कहते हैं डीएसपी
वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गयी. मामले को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. डीएसपी ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. पुलिस हर बिंदु पर गहनतापूर्वक जांच कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि मामला हत्या है या आत्महत्या. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
