मंजरी खुर्द गांव के पास मोरहर नदी में मिले शव की हुई पहचान

बांकेबाजार प्रखंड के मंजरी खुर्द गांव के पास मोरहर नदी से गुरुवार को बरामद अज्ञात शव की पहचान हो गयी है. शव की पहचान जूरी गांव निवासी विनेश्वर रिकयासन के पुत्र अनु रिकयासन के रूप में की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 25, 2025 6:43 PM

बांकेबाजार. बांकेबाजार प्रखंड के मंजरी खुर्द गांव के पास मोरहर नदी से गुरुवार को बरामद अज्ञात शव की पहचान हो गयी है. शव की पहचान जूरी गांव निवासी विनेश्वर रिकयासन के पुत्र अनु रिकयासन के रूप में की गयी. मृतक के बड़े भाई ने शव की पहचान की. टंडवा पंचायत समिति सदस्य आदित्य ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि अनु चार दिन से घर से लापता था. परिजनों को पहले लगा कि वह काम पर गया होगा. लेकिन गुरुवार को नदी से शव बरामद होने के बाद पुष्टि हुई. सूचना मिलते ही रोशनगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने पहचान के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से मृतक के घर में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है