ऑपरेशन मुस्कान के तहत शिक्षिका का गुम मोबाइल बरामद

वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय केनारचट्टी की बीपीएससी शिक्षिका तूलिका भट्टाचार्य का गुम हुआ मोबाइल वजीरगंज पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर उन्हें लौटा दिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 26, 2025 8:58 PM

वजीरगंज. वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय केनारचट्टी की बीपीएससी शिक्षिका तूलिका भट्टाचार्य का गुम हुआ मोबाइल वजीरगंज पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर उन्हें लौटा दिया. थाना परिसर में थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा के नेतृत्व में एसआइ माला कुमारी ने शिक्षिका को मोबाइल सौंपा. शिक्षिका तूलिका ने बताया कि विगत एक अगस्त को विद्यालय जाते समय पुरा रोड के निकट मोबाइल रास्ते में गिर गया था. काफी खोजबीन के बावजूद मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद उन्होंने वजीरगंज थाना में मोबाइल गुम होने की सन्हा दर्ज करायी थी. एसआई माला कुमारी ने बताया कि सन्हा दर्ज होने के बाद मोबाइल नंबर और आइएमइआइ नंबर को ट्रेस किया गया. इसके आधार पर 25 अगस्त को एक मोबाइल दुकान से फोन बरामद किया गया. मोबाइल मिलने पर शिक्षिका तूलिका ने वजीरगंज थानाध्यक्ष और एसआई माला कुमारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है