स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का रखें ध्यान : डीआरएम

डीडीयू के डीआरएम ने किया गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

By ROHIT KUMAR SINGH | October 29, 2025 6:22 PM

डीडीयू के डीआरएम ने किया गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

फोटो-गया- रोहित-253- निरीक्षण करते डीआरएम व अन्य अधिकारी.

फोटो-गया-रोहित-254- मेमू ट्रेन के महिला बोगी को जायजा लेते डीआरएम

संवाददाता,गया जीपंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने बुधवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्रियों की वापसी की व्यवस्था का जायजा लिया. डीआरएम ने यात्री सुविधाओं, चल रहे विकास कार्यों, स्वच्छता, ट्रेन परिचालन आदि का समग्र निरीक्षण किया. डीआरएम ओवरब्रिज के माध्यम से प्लेटफार्म संख्या एक पर आये और वहां से आगे व्यवस्था देखते हुए प्लेटफार्म वन-ए के अंतिम छोर तक गये. इसी दौरान मेमू ट्रेन के महिला कोच में पुरुष यात्री चढ़ने का प्रयाय कर रहे है. डीआरएम ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सुरक्षा कर्मियों को कोच की जांच करने के लिए निर्देशित किया. महिला कोच में पुरुष यात्रियों के न चढ़ने का माइक अनाउंसमेंट भी कराया. डीआरएम स्वयं वहीं खड़े रहकर पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते रहे. उन्होंने कहा कि आरक्षित महिला बोगी में पुरुष यात्री सफर न करें.

यात्री प्रतीक्षालय व होल्डिंग एरिया की व्यवस्था को देखा

डीआरएम ने एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित नये भवन में यात्री प्रतीक्षालय और होल्डिंग एरिया में सुविधा-व्यवस्था को देखा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन क्षेत्रों को सदैव स्वच्छ और व्यवस्थित रखा जाये. होल्डिंग एरिया के पास ही स्थित यात्री सहायता बूथ का भी अवलोकन किया और वहां उपस्थित स्टाफ को यात्रियों को समय पर सहायता प्रदान करते रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने एम-यूटीएस डिवाइस के माध्यम से अनारक्षित टिकटिंग की प्रक्रिया को भी देखा. इस मौके पर सीनियर डीसीएम राजीव रंजन सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व स्टाफ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है