Gaya News : टी मॉडल के छात्र विराज कुमार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
Gaya News :
गया जी. टी मॉडल इंटर विद्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र विराज कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. विराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. यह कार्यक्रम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है और इसके साथ ही विराज कुमार का नाम भी रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो इकबाल, वरिष्ठ समाजवादी नेता राम लखन स्वर्णकार, कांग्रेस नेता उमाकांत गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य साकेत बिहारी शर्मा, शिक्षक मो. तौफीक, शिक्षक सत्यम कुमार सिंह, शिक्षिका संगीता कुमारी, शिक्षिका अमिता कुमारी वर्मा सहित विद्यालय के कई छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने मिलकर विराज कुमार को दिल्ली से प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मान ग्रहण करते हुए विराज ने कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के सहयोग और मार्गदर्शन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना उनके विद्यालय और सभी सहयोगियों की देन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
